सीहोर। श्री सत्य साईं प्रोद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय सीहोर के शारीरिक शिक्षा विभाग में 29 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मेजर ध्यानचंद की 120 वीं जन्म जयंती को खेल विभाग के योगा सभागार में बड़े ही हर्षोल्लास और ओजस्विता के साथ कुलगुरु डॉ. मुकेश तिवारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण ओर दीप प्रज्वल के साथ किया गया साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज शिंदे, वक्ता के रूप में दिग्विजय सिंह यादव व कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय तेलंग ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए डॉ. धीरज शिंदे ने छात्रों से अपने वक्तव्य में कहा कि मेजर ध्यानचंद जी जिन्होंने हॉकी में देश ही नहीं वरन् विदेशों में भी भारत का तिरंगा लहराया है जिससे उनकी ख्याति संपूर्ण विश्व में हॉकी के जादुगर के रूप में हुई। श्री यादव ने कहा कि मेजर ध्यानचंद एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने चांदनी रात की रोशनी में अपने खेल को निखारने के लिए रात-रात भर प्रैक्टिस की जिसके कारण उनको मेजर ध्यानचंद की उपाधि दी गई एवं कार्यक्रम में खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय तेलंग ने मेजर ध्यानचंद जी का जीवन परिचय ओर उनके जीवन के कई महत्वपूर्ण पलों को छात्रों को रूबरू कराया विभाग के प्राध्यापक रोहन यादव ने विद्यार्थियों को जीवन में खेलो के महत्व और उनकी जीवन में उपयोगिता बताई साथ ही कार्यक्रम का आभार शिक्षा विभाग के प्राध्यापक आशीष मेवाड़ा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विभाग के हृदेश यादव, नवीन वर्मा, लोकेश वर्मा छात्र – छात्रों सहित सम्पूर्ण सदस्य उपस्थित रहे।


0 Comments