ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के तहत किया गया 458 बच्चों का टीकाकरण




सीहोर, 01 अगस्त, 2025   स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के तहत जिलेभर में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। जिले में 01 अगस्त को आयोजित शिविरों में शून्य से एक वर्ष की आयु के 295 बच्चों तथा एक वर्ष से अधिक आयु के 163 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 56 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसके तहत शिविर लगाकर बच्चों के टीकाकरण के साथ ही बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती है

Post a Comment

0 Comments