सीहोर। नवकिसान समिति द्वारा अयोजित फील्ड मीटिंग का आयोजन किया गया। जीसमे की किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक किया गया। नवकिसान कंपनी के जैविक उत्पादों का उपयोग करके हम किसानों की आमदनी को हम पहले से कई गुना अधिक उत्पादन ले सकते हैं। जैविक उत्पादों में कंपनी के उत्पाद जैसे, खास, विजेता, धनराज आदि उत्पादों के बारे में किसानों को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में मौजूद कंपनी के कर्मचारी बाली धाकड़ द्वारा उपस्थित गांव के सरपंच शिवराम साहू सहित किसानगण उपस्थित रहे।
.jpg)
0 Comments