कलेक्टर ने जवाहर नवोदय स्कूल श्यामपुर का किया निरीक्षण बच्चों से चर्चा कर दिए पढ़ाई और सफलता के टिप्स वीएमसी की बैठक कर स्कूल में संचालित गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की


सीहोर,28 अगस्त,2025     कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले के श्यामपुर स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की सभी व्यवस्थाएं देखीं और कक्षाओं का भी निरीक्षण किया। कक्षाओ के निरीक्षण कि दौरान उन्होंने कक्षा 12वी के विद्यार्थियों से पढ़ाई के बारे में चर्चा की और पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन वह स्वर्णिम समय होता है, जिसमें कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से अपने और देश के भविष्य को नई सकारात्मक दिशा दी जा सकती हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कठिन परिश्रम करें।

   इस अवसर पर कलेक्टर श्री बालागुरू के. विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित कर विद्यालय में संचालित गतिविधियों की समीक्षा भी की। बैठक में उन्होंने विद्यालय की कार्य प्रणाली, मूलभूत व्यवस्थाओं और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बैठक के दौरान स्कूल में छात्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने, बिजली का कनेक्शन 11 केवी से 33 केवी में बदलने, प्रवेश परीक्षा में छात्राओं के नामांकन बढ़ाने, कैंपस में सोलर लाइट लगाने, स्कूल मुख्य गेट का सौंदर्यीकरण कराने, बॉटनिकल गार्डन का विस्तार करने, अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण करने, 400 मीटर का ट्रैक बनाने एवं हैंड पंप लगाने सहित अनेक बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह तोमर, सीहोर नगर पालिका सीएमओ श्री सुधीर कुमार, प्राचार्य डॉ केएस बघेल, उप प्राचार्य श्रीमती रीता खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments