सीहोर। राजधानी भोपाल की सामाजिक क्षेत्र में सक्रीय एवं मातृशक्ति के प्रतिनिधत्वि की अग्रणी संस्था संस्कार सुधा फाउण्डेशन एवं मध्य प्रदेश अग्रवाल महिला महासभा के बेनरतले आयोजित सतरंगी सावन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाओं ने अपनी कला की छाप बिखेरी। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवा समाजसेवियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें नगर के युवा समाजसेवी एवं हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता की समाज के प्रति सेवा व समर्पण की भावना को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें अग्रश्री सम्मान से राज्यसभा सांसद रघुनन्दन शर्मा एवं वरिष्ठ समाजसेवी गोविन्द गोयल, संस्कार सुधा फाउण्डेशन के अध्यक्ष रशमी अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल ने पुष्पमाला एवं अग्रवस्त्र पहनाकर व स्मृति प्रदान कर सम्मानित किया। श्री गुप्ता को अग्रश्री सम्मान से सम्मानित करने पर इश्ट मित्रों ने बधाई देते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments