सीहोर में रक्तदान शिविर आयोजित रक्तदान शिविर में एकत्रित किया गया लगभग 90 यूनिट रक्त




  सीहोर, 01 जुलाई, 2025  सीहोर में रोटरी क्लब एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में न्यायाधीशगण एवं रोटरी क्लब के सदस्यों सहित रक्तदाताओं द्वारा लगभग 90 यूनिट रक्तदान किया गया।

  इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महादान एवं पुण्य कार्य है जो किसी अन्य व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि इससे बडी कोई मानव सेवा नही हो सकती है। हम सभी को रक्तदान करना चाहिए तथा अपने परिचितों एवं आसपास के लोगो को इसके लाभों से अवगत कराते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। रक्तदान से व्यक्ति का शरीर भी स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने भी संबोधित किया।

 शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता गुप्ता, न्यायाधीश श्री दीपेन्द्र मालू, न्यायाधीश श्रीमती उजाला शुक्ला, सुश्री श्वेता रघुवंशी, सुश्री शिवानी श्रीवास्तव, श्रीमती हितैषी भदौरिया, सुश्री आकांक्षा कुमार उचाडिया, विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान जिला, अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री राधेश्याम यादव, डॉ प्रदीप जायसवाल, श्री राजेश काशिव, श्री जॉली कुरियन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम, सामाजिक कार्यकर्ता, रोटरी क्लब के सदस्यगण, पैनल लॉयर्स, पैरालीगल वालेन्टियर्स एनजीओ के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments