प्रांतीय युवा चेतना मंच के तत्वाधान में हुआ युवा जागरण शिविर का आयोजन

 




सीहोर। प्रांतीय युवा चेतना शिविर को लक्ष्य बनाकर शुरू हुई उपजोन एवं जिला स्तर पर एक दिवसीय उन्नयन कार्यशाला में आज एक और कड़ी जोडऩे का कार्य संपन्न किया गया। जिसमें सीहोर जिले में एक दिवसीय उन्नयन कार्यशाला निर्विघ्न संपन्न हुई । इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ भोपाल से पधारे प्रतिनिधियों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उक्त आयोजन में भूषण कोरडे ने कार्यशाला का उद्देश्य, पंकज बरोदे ने युग निर्माण योजना एवं गुरुदेव का परिचय दिया, राजूराम ने जीवन प्रबंधन एवं पात्रता विकास, डॉ. दयानंद समेले ने सुपर 100 की विशेषता एवं उद्देश्य पर चर्चा की। आगे के सत्र में गोपाल विश्वकर्मा ने युग परिवर्तन की कार्य योजना में डिजिटल टेक्नोलॉजी की प्रासंगिकता, पंकज घोडक़ी ने फॉलो अप की कार्ययोजना पर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का समापन उपजोन समन्वयक आर.पी. हजारी की ओजस्वी वाणी में आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन के रूप में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ जिला सीहोर के युवा संयोजक मनोहर दांगी ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ सीहोर प्रात: 9 से 10 बजे तक प्रत्येक रविवार को युवा प्रकोष्ठ के माध्यम से युवा बचाओं अभियान के अन्तर्गत व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, राष्ट्र निर्माण के कार्यक्रम वेद मूर्ति तपोनिष्ठ, युग दृष्टा, युग निर्माता, के द्वारा रचित युग साहित्य के माध्यम से गायत्री परिवार ने अपील की है कि अपने बच्चे-बच्चियों को अपराध मुक्त बनाने हेतु गायत्री शक्तिपीठ पर लेकर अवश्य पधारें।



Post a Comment

0 Comments