सीहोर, 24 जुलाई, 2025 जन अभियान परिषद सीहोर द्वारा ग्राम छतरी में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा नवांकुर सखियों को बीज रोपित थैलियों का वितरण किया गया। नवाकुंवर सखियों द्वारा इन पौधों को रोपित किया जाएगा और इनकी देखभाल भी की जाएगी। इस अवसर पर कलश यात्रा भी निकाली गयी।
कार्यक्रम में नवांकुर सखियों को केसरिया पट्टी से सम्मानित किया गया। यात्रा में सखियों ने पर्यावरण संरक्षण के नारों के साथ आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा पौधों का रोपण भी किया। जिला समन्वयक श्रीमती पारूल उपाध्याय ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के लिए की अभिनव पहल है। इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सीहोर विकासखंड समन्वयक श्री प्रदीप सिंह सेंगर एवं अन्य सदस्यों सहित ग्रामवासी और विद्यार्थी उपस्थित थे।
0 Comments