सीहोर, 16 जून, 2025 कलेक्टर श्री बालागुरु के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर महोदय श्री बालागुरु के ने विभागवार तथा बैंकवार स्वरोजगार योजनाओं के ऋण प्रकरणों की समीक्षा की।
बैठक में उन्होंने कहा कि किसानों को बैंक द्वारा दिया जाने वाला ऋण किसानों की समृद्धि में सहायक होता है, इसकी सहायता से अपनी कृषि को और अधिक उन्नत बना सकते हैं। बैंक यह सुनिश्चित करें कि ऋण के लिए किसानों को बैंक में बार-बार परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि बैंक से मिलने वाला ऋण अपना स्वरोजगार शुरू करने वाले युवाओं के जीवन की दिशा बदल सकता है। यह ऋण न केवल उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करेगा बल्कि उनके द्वारा स्थापित रोजगार से अन्य बेरोजगार लोगों को भी रोजगार मिलेगा। इसलिए ऋण प्रकरणों की स्वीकृति और वितरण में इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि बैंकों से समय पर ऋण वितरित हो। उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि विभाग द्वारा प्रेषित किए गए ऋण प्रकरणों को अपने पास लंबित न रखें। ऋण प्रकरणों में कोई कमी या त्रुटि हो तो तुरंत विभाग को लौटाएं ताकि कमियों को दूर कर तुरंत बैंक को प्रेषित किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने 2025-26 के लिए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के सभी विभागों एवं बैंकों के समन्वयकों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एलडीएम श्री जयदीप भट्टाचार्य, आरबीआई एलडीओ श्री धीरज गुप्ता, डीडीएम नाबार्ड श्री ओजस्वी दिक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments