सीहोर, 27 जून, 2025 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की मध्यप्रदेश की नोडल एजेंसी लघु उद्योग निगम एवं लघु उद्योग भारती द्वारा सीहोर में उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मध्यप्रदेश के सीहोर में एलईएएन मैनेजमेंट, जेडईडी सर्टिफिकेशन, आईपीआर एवं जीएम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में लघु उद्योग भारती के श्री देवेंद्र श्रीवास्तव ने लघु उद्योग भारती के कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लघु उद्योग भारती द्वारा प्रदेश एवं देश में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि यह राष्ट्र का सबसे बड़ा अखिल राष्ट्रीय संगठन है जो लघु और मध्यम उद्योगों के लिए कार्य करता है।
कार्यशाला में बताया गया कि विकसित भारत में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका है एवं इस भूमिका को पूरा करने के लिए उद्योगों को अपना विस्तार एवं उसकी कार्यप्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है, ताकि वह अपनी कार्य क्षमता एवं उत्पाद की गुणवत्ता को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड पर पहुंचा सकेंl उल्लेखनीय है कि लघु उद्योग भारती एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के प्रबंधक श्री मनीष अलावा ने गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिए का आयोजन संपूर्ण भारत में रैंप नाम से कार्यशाला किया जा रहा है। कार्यशाला में जेड पॉलिसी ट्रेनर श्री आरके दलेला, रैंप ट्रेनर श्री मुश्ताक अली, जैम ट्रेनर श्री मुज़्ज़मिल कुरैशी, लघु उद्योग भारती के श्री विनोद नायर, श्री देवेंद्र श्रीवास्तव और श्री शेखर धूनाडे सहित अनेक उद्यमियों ने सहभागिता की।
0 Comments