सीहोर। रविवार को गुलशन गार्डन में नवचेतना सेवा समिति के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चेतना सेवा समिति द्वारा मालवीय बलाई समाज के यूपीएससी एमपीएससी क्वालिफाई करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गुना जिला न्यायधीश राधेकिशन मालवीय,विधायक सुदेश राय और आष्टा के पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान आष्टा जनपद अध्यक्ष सोनु गुंणवान समाज सेवी बापू सिंह मालवीय इंदौर बिराही लाल मालवीय अपर कलेक्टर आर एस बलोदीया नव चेतना समिति के संभाग के अध्यक्ष दिनेश मालवीय नव चेतना समिति के इंदौर के जिलाध्यक्ष देवी सिंह गेलहोत उनके सभी साथियो उज्जैन से डीएसपी मानस परमार अशोक मालवीय उनकी सारी टीम भोपाल से मानचित्र अधिकारी भोला प्रसाद बम्मानिया रमेश मालवीय ओमप्रकाश मालवीय विमल सिंह सीहोर से नव चेतना समिति के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह मालवीय सम्मिलित हुए। नव चेतना सेवा समिति अध्यक्ष देव सिंह मालवीय ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मालवीय समाज के यूपीएससी एमपीएससी क्वालिफाई करने वाले एवं दसवीं 12वीं में 75%लाने वाले छात्रों खेल प्रतिभाओं एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सेवा निवृत अधिकारी कर्मचारिय शासकीय सेवा में रहते हुए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सेवानिवृत अधिकारियों कर्मचारियों और समाजसेवियों का प्रशंसा पत्र स्मृति चिंह भेंटकर सम्मान किया गया। नव चेतना सेवा समिति के दिनेश मालवीय, विहारीलाल मालवीय, इंदौर जिलाध्यक्ष देवी सिंह गेहलोत, उज्जैन जिलाध्यक्ष अशोक मालवीय, राहुल मालवीय आदि ने अतिथियों का साफा बांधकर फूल मालाऐं पहनाकर स्मृतिचिंह भेंटकर स्वागत किया।
विधायक सुदेश राय ने सफल आयोजन के लिए कार्यकारिणी को धन्यवाद प्रस्तुत किया एवं कहा कि समाज की ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना सराहनीय है। उन्होने कहा कि समिति अच्छा कार्य कर रही है। शिक्षा ही समाज को, सारी बुराइयों से हर प्रकार की कुरीतियों से निकालकर व्यक्तित्व की विशालता के उच्चतम बिंदु तक ले जाती है। नव चेतना सेवा समिति के अध्यक्ष देवसिंह मालवीय ने कहां कि शिक्षा ही समाज की मूल रीढ़ की हड्डी और हम सबको मिलकर काम करना है सरकार तो अपना कार्य करती हैं पर समाज को भी अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी।समिति के महासचिव कृपाल सिंह दुगारिया ने बताया कि समाज के लिए सरकारी कर्मचारियों को त्याग करना पड़ेगा तब ही समाज का असली निर्माण होगा आभार समिति के सचिव डॉक्टर के सी बिलोदिया ने किया
0 Comments