मिशन कर्मयोगी के तहत अधिक से अधिक अधिकारी कर्मचारियों को दिलाएं प्रशिक्षण-कलेक्टर डुप्लीकेट समग्र आईडी डिलीट करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश मानसून से पहले कर ले बढ़ राहत एवं बचाव की तैयारियां - कलेक्टर टीएल बैठक आयोजित





सीहोर,10 जून,2025    कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में आयोजित टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के समय-सीमा प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक मामलों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए।

     कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने नेशनल हाईवे, रेलवे तथा सिंचाई परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण की समीक्षा भू-अर्जन तथा मुआवजा वितरण एवं अर्जित भूमि का कब्जा दिलाने के कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने राजस्व विभाग के सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन सहित सभी राजस्व प्रकरणों का समय सीमा कें निराकरण करें। उन्होंने जल गंगा अभियान के तहत अभी तक हुए कामों की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभाग निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जल संरक्षण की गतिविधियां सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने अनेक गतिविधियों की समीक्षा के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले, सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम श्री जमील खान, श्री तन्मय वर्मा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।    

मिशन कर्मयोगी के तहत शासकीय सेवकों को दिलाएं प्रशिक्षण

  टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के ने सभी विभागों के अधिकारियों को मिशन कर्मयोगी के तहत प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मिशन कर्मयोगी मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए क्षमता निर्माण का एक व्यापक कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम कर्मचारियों को अपने कार्यों को बेहतर ढंग से करने और विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि मिशन कर्मयोगी के मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों की क्षमता में वृद्धि करना, प्रशासन को अधिक कुशल और जवाबदेह बनाना तथा जनसेवा प्रदायगी में सुधार करना है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को उनके विभाग के कर्मचारियों का मिशन कर्मयोगी डिजिटल पोर्टल पर पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं।

डुप्लीकेट समग्र आईडी डिलीट करने के निर्देश

   कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने बैठक में समग्र पोर्टल पर ईकेवाइसी तथा राशन हितग्राहियों की ईकेवाईसी का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने डुप्लीकेट समग्र आईडी डिलिट करने के भी निर्देश दिए।   

बाढ़ पूर्व तैयारियों के निर्देश

  बैठक में कलेक्टर श्री बालागूरू के. ने मानसून के पूर्व बाढ़ आपदा से बचाव की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ आपदा संवेदनशील क्षेत्रों व बाढ़ उन्मुख नदियों का चिन्हांकन कर, बड़े बांधों की सूची एवं स्टोरेज क्षमता, वर्तमान भराव एवं बांधों के गेट खोले जाने पर प्रभावित गांवों एवं क्षेत्रों की पूर्ण जानकारी तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और पशु चिकित्सा विभाग को आवश्यक दवाइयों, वैक्सीन, औषधि, एंटीवेनम आदि की समुचित उपलब्धता रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने राहत एवं बचाव के सभी आवश्यक एवं उपलब्ध संसाधनों, गोताखोरों आदि की जानकारी नंबर सहित सूचीबद्ध कर सभी संबंधितों से साझा करने, अस्थायी शिविरों की व्यवस्था के लिए स्थान एवं स्थानीय संसाधनों का आंकलन करने और नोडल अधिकारियों का नामांकन करने आदि के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही जिला आपदा नियंत्रण केन्द्र का 15 जून से चौबीसों घंटे संचालन सुनिश्चित कराने निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0 Comments