सीहोर। जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर कलेक्अर के.बालागुरु तथा अनुविभागीय अधिकारी तनमय वर्मा से भेट कर वार्ड क्रं. 17 के नागरिकों द्वारा जरजर हो चुकी खण्डेलवाल धर्मशाला की लाईन में आराकश चौराहे तक 100 मीटर कच्ची नाली को सिमेन्ट कांक्रिट निर्माण जो कि आर.के.प्लाजा दुकान के सामने स्थित है, को बनाये जाने की मांग की गई है। उक्त सम्बंध में मुख्यमंत्री, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास पालिका भवन भोपाल तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर सिंह को भी शिकायत पत्र प्रेषित कर नाली निर्माण की मांग करते हुए नागरिकों ने बताया कि तत्काल नाली निर्माण का कार्य नही किया गया तो बरसात में गरीब बस्ती में पानी भरायेगा। जिससे जनमानस का काफी नुकशान होगा। जिसकी सारी जवाबदारी नगर पालिका एवं जिला प्रशासन की होगी।
0 Comments