ग्रीष्मकालीन मूंग का पंजीयन 05 जुलाई तक किया जायेगा

 

सीहोर,24 जून,2025 भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत ग्रीष्मकालीन मूंग का पंजीयन 05 जुलाई 2025 तक किया जायेगा। जिन किसानों ने मूंग बुवाई की है वे ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। किसान अपना पंजीयन ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्रो, साइबर कैफे आदि स्थानों पर जाकर करा सकते हैं। पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाईल नम्बर एवं अन्य फोटो पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है। सिकमी एवं वन पट्टाधारी किसान आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाईल नम्बर, वनप‌ट्टा एवं सिकमी अनुबंध की प्रति के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। किसानों से उपार्जित फसल का भुगतान उनके आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते में सीधे किया जाएगा। सभी किसान अपने आधार नम्बर से बैंक खाता तथा मोबाईल नम्बर लिंक कराकर उसे अपडेट रखें ताकि भविष्य में असुविधा न हो।

Post a Comment

0 Comments