सीहोर,12 जून,2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये है कि वो वर्षाकाल के दौरान बांधो, तालाबो से पानी छोडे जाने की स्थिति मे स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन तथा कन्ट्रोल रूप को तत्काल सूचित करेगे कभी-कभी तालाबो, बांधो के रिसाव होने से उनके जोखिम पूर्ण होने से जन मानस मे भय व्याप्त हो होता है। कलेक्टर श्री बालागुरू के ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बांधो, तालाबों का निरीक्षण करेगे और निरीक्षण टीप संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी बाढ़ राहत एवं संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले को अनिवार्य रूप से अवगत करावेगे। कार्य मे उपेक्षा एवं लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
0 Comments