अशोक राठौर बने राठौर क्षत्रीय समाज अध्यक्ष

 



सीहोर। वर्षों पूर्व राठौर समाज कस्बा सीहोर के परम पूज्य स्व.पुण्य आत्माओं एवं वर्तमान में भी अतिवरिष्ठ स्वरूप में समाज के बीच समाज का सतत सहयोग, मार्गदर्शन कर रहे परम सम्माननीय संस्थापकों द्वारा समाज हितैषी दूर दृष्टी से अधिरोपित राठौर समाज कस्बा सीहोर नामक सामाजिक पौधा आज ऐतिहासिक वट वृक्ष का रूप धारण कर अपनी स्वच्छ, उज्जवल, धवल और गौरवशाली छवि के साथ शान से लहलहा रहा है और सीहोर ही नहीं अपितु विशाल हृदय से क्षेत्रीय समाज (भोपाल, आष्टा एवं पड़ोसी क्षेत्र) के साथ भी समन्वय, सहयोग से समाजोत्थान रूपी पुण्य यज्ञ में समय-समय पर सहभागिता की आहुति समर्पित करते रहने की परंपरागत भूमिका को भी सहृदय निर्वाहित करता आ रहा है।

राठौर समाज कस्बा ने अपनी निर्विवाद, निष्पक्ष, निष्कलंक छवि को स्थापित रख पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ, जुझारू, कर्मठ, समर्पित समाजसेवी आदरणीय आत्माराम राठौर के सुपुत्र अशोक राठौर (रंगीला) को सर्वसम्मति से निर्विरोध राठौर समाज कस्बा सीहोर का अध्यक्ष मनोनित किया है।

     मैं अशोक राठौर गर्व से स्पष्ट एवं सत्य कह रहा हूं कि भोपाल, सीहोर, आष्टा, सहित क्षेत्र के समस्त सम्माननीय वरिष्ठों की उंगली थाम उनके ही कुशल मार्गदर्शन में समाजसेवा की सुदृढ़, सटीक राह पर चलना सीखा हूं और उन्हीं सम्माननीय वरिष्ठों के आशीर्वाद मुझ पर बना रहे इसी आशा करता हूं। साथ ही पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल राठौर का चार वर्षों का स्वर्णीम कार्यकाल रहा है, उनका मार्गदर्शन सदैव मेंरे लिये बना रहेगा ऐसी आशा एंव विश्वास करता हूं।

वरिष्ठों से प्राप्त सामाजिक शिक्षा के कारण ही एक सपना है। मेरा कि मेरे क्षेत्र के मेरे समाज का निर्विवाद सामाजिक परचम सदैव गर्व से लहराता रहे और हमारे समाज के लिए सार्वजनिक सामाजिक कार्यों के लिए एक दो एकड़ जमीन के लिए हमारी समिति का प्रयास रहेगा, यही हमारा सपना है।

अशोक राठौर के मनोनय पर बधाई एवं शुभकामनाऐं देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष आत्माराम राठौर, मांगीलाल राठौर, शिवप्रसाद राठौर, घासीराम राठौर, रमेश राठौर ,धर्मेंद्र राठौर, मोहनलाल कपिल ट्राली ऑटो पार्ट्स, पूर्व अध्यक्ष सतीश राठौर, नपाध्यक्ष अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, विवेक राठौर, महेंद्र राठौर, हरि प्रसाद राठौर, हरिनारायण, लखन राठौर, हुकुम सिंह राठौर गोलू राठौर, हरीश राठौर, राकेश राठौर, महेन्द्र राठौर, प्रहलाद सिंह राठौर, मिश्रीलाल राठौर, महेश राठौर, बद्री प्रसाद राठौर, रामचरण मास्साब, बाबूलाल, डालचंद, आलेख राज, प्रशांत राठौर, बृजमोहन, बलराज, अनोखी लाल, विजय राठौर कुबेरभंडारी गेस्ट हाउस, मनीष, रवि, मुकेश, महेश पप्पू, राजू , विनोद ,मोहन फौजी, मुन्नालाल, राजेंद्र, राजकुमार होटल, प्रेम राठौर, कुलदीप राठौर, कांता राठौर, दीनू राठौर, जी.एल. महामंत्री भोपाल, अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी एवं समस्त सामाजिक संगठन शामिल हैं।



Post a Comment

0 Comments