बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग सर्व समाज के हजारों लोगों ने सड़क पर उतर कर मांगा मगरदी खुर्द की मृतिका के लिए इंसाफ पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री के नाम दिया डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन

 




सीहोर। मगरदी घटना को लेकर सर्व समाज मंगलवार को एक जुट दिखाई दिया। राजपूत सर्व समाज के हजारों लोगों ने सीहोर में पैदल मार्च निकाला। मगरदी में बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने और दोषी को कड़ी सजा देने सहित जातिगत टिप्पणियां को बंद कराने दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद उत्पन्न हुए दो समाजों के बीच मतभेदों को मिटाने सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने की मांग की गई। टाउनहाल परिसर से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए सर्व समाज के लोग पहुंचे और समाजसेवी गिरीश लालू बना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को दिया। हजारों लोगों की उपस्थिति में करणी सेना जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने ज्ञापन का वाचन किया।


जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मगरदीखुर्द थाना अहमदपुर के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका का असमय स्वर्गवास हो गया था है, जिस पर से पुलिस थाना अहमदपुर द्वारा राजपूत समाज के दो युवाओं पर अपराध शंका के आधार पर पंजीबद्ध किया है। आरोपी दोंनो राजपूत समाज से है बिटिया की अकास्मात मृत्यु को राजनीति का अखाड़ा बनाते हुए गौर समाज के कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सम्पूर्ण राजपूत समाज पर, राजपूत समाज के प्रतिष्ठित एवं शांतिप्रीय लोगो पर भी टीका-टिप्पणी की जा रही है। राजपूत समाज के विरूद्ध अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। सम्पूर्ण राजपूत समाज की छबी को धुमिल किया जा रहा है जिससे सम्पूर्ण समाजजन आहत है, दु:खी है तथा गौर समाज द्वारा विशेष रूप से टारगेट कर राजपूत समाज पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से मानसिक तनाव भी हो रहा है।


सर्व समाज की बेटी हत्यारे को मिले सजा


समाजसेवी गिरीश लालू बना नेकहा कि मृतिका गौर समाज ही नहीं बल्कि राजपूत समाज तथा सर्व समाज की बेटी है, जिसे वास्तविक न्याय मिलना सम्पूर्ण हिन्दु समाज की अपेक्षा है। लेकिन राजनीतिक या अन्य कारणो से जो घटना वास्तविक रूप से घटित हुई है के विपरीत जाकर सम्पूर्ण राजपूत समाज को ही मामले में संलिप्त किया जा रहा है जिससे की वास्तविक घटना को छिपाया जा सके और असल आरोपीगण को बचाया जा सकें। ग्राम मगदरीखुर्द निवासी ओमप्रकाश सिंह आत्मज सजन सिंह एवं जगदीश सिंह आत्मज हटे सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक को घटना के सम्बंध में पत्र प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शन में भोपाल सीहेार राजगढ़ देवास शाजापुर, विदिशा रायसेन जिलों के लोग शामिल रहे।


आरोपियों के परिजनो ने बताई सच्चाई


आरोपियों के परिजन ओमप्रकाश सिंह और जगदीश सिंह ने बताया कि कुलदप और जगपाल पर मृतिका के पिता ने दुष्कर्म करने और जहर पिलाकर मारने का आरोपी लगाया गया है जबकी वारस्तविक घटना कुछ और ही है। सच यह है कि कुलदीप उर्फ कान्हा और बालिका की बात लम्बे समय से मोबाईल पर होती थी। परिजनों ने कहा कि 2 जून 2025 सोमवार रात गांव में लगभग 12:30 बजे मृतिका के पिता ने आकर आवाज लगाई की गैरिज के अंदर चोर है भारत सिंह के हाथ में डंडा था हम एवं हमारे साथ कई लोग पहुंचे यह हमने देखा कि भारत सिंह गैरिज को बंद कर के दरवाजे पर बैठा था। उसने कहा कि इस गैरिज के अंदर चोर है गांव वालों ने शटर खोला तो बालिका गैरिज में मिली।


हमीदिया अस्पताल में हुई थी मौत

बालिका से भारत सिंह ने कहा तू यहा क्या कर रही है मेरे साथ थाने चल और तेरे साथ कौन था उसकी रिर्पोट कर, बालिका ने थाने जाने से मना कर दिया। जिस के बाद भारत सिंह ने गांव वालों के समक्ष उसे बेल्ट से मारापीटा गांव वालों ने बचाव किया, फिर भारत सिंह अपनी लड़की को चिल्लाते हुये गुस्से में अपने घर ले गया। जिस के दो घटे बाद भारत सिंह ने नरेन्द्र सिंह के घर आकर कहा कि लड़की ने जहर खा लिया है आपकी कार से उसे अस्पताल लेकर चलते है। भोपाल पहुंचने पर नरेन्द्र ने बालिका को निजी अस्पताल ले जाने के लिए कहा लेकिन भारत सिंह ने मना कर दिया फिर नरेन्द्र केयरवेल अस्पताल भोपाल लेकर पहुंचा यहाँ पर भारत सिंह ने कहा दिया कि मरेगी तो मर जाएगी और यह से जबरन हमीदिया अस्पताल ले गया और ईलाज के दौरान बालिका की यह मृत्यु हो गई। 



Post a Comment

0 Comments