सीहोर, 28 मई, 2025 स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जागरूकता कार्यक्रमों में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म की मासिक सायकल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही माहवारी के समय स्वच्छता के अभाव में होने वाले संक्रमण, बीमारियों एवं इनसे बचाव के उपाय भी बताए गए। महिलाओं एवं किशोरियों को उचित खान-पान के महत्व से भी अवगत कराया गया।
0 Comments