साथी अभियान चलाकर बनाए जाएंगे निराश्रित बच्चों के आधार कार्ड निराश्रित बच्चों को दिलाया जाएगा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

 

सीहोर, 21 मई, 2025  प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार निराश्रित बच्चों की आधार ट्रैकिंग तक पहुंच और उनके समग्र समावेशन के लिए साथी अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान के तहत निराश्रित बच्चों के आधार कार्ड बनवाये जाएंगे और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आर्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह की अध्यक्षता में जिला साथी समिति गठित की गई है। इस समिति में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, डीसीपीओ, सभी अनुभागों के तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी, सीएमएचओ, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, प्रभारी किशोर इकाई, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के प्रतिनिधिगण, पैनल अधिवक्ता, पीएलव्ही आदि को शामिल किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य सड़कों या अन्य स्थानों पर रहने वाले उन निराश्रित बच्चों की पहचान करना है, जिनके पास आधार कार्ड नही है। अभियान के उनके आधार कार्ड बनवाए जाएंगे तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। अभियान के तहत 25 मई से 25 जून 2025 तक पैरालीगल वालेन्टियर्स, विद्यार्थियों, आशा कार्यकर्ताओं तथा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे बच्चों की पहचान के लिए सर्वे किया जाएगा तथा सर्वें के पश्चात शिविर लगाकर इन बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे और विभिन्न योजनाओं के लिए पंजीयन कराया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि उनके आस-पास यदि कोई निराश्रित बच्चे हो तो निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केन्द्र, स्थानीय तहसील विधिक सेवा समिति एवं सीहोर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उनकी जानकारी दें, ताकि उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments