सीहोर,23 मई,2025 शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं के लिए निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 01 जून 2025 है। इसमें कक्षा 10वीं उत्तीर्ण छात्राएं कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग ब्रांच एवं मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट ब्रांच में प्रवेश ले सकती है। कॉलेज में प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया बेवसाईट dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। समय सारणी के अनुसार छात्राएँ एमपी ऑनलाइन के माध्यम से डीटीई काउंसलिंग की बेवसाईट https://dte.mponline.gov.in/ पर जाकर 01 जून की रात 11:45 बजे तक पंजीयन करा सकती है।
प्राचार्य श्री डीआर वर्मा ने बताया कि कॉलेज में छात्राओं को निशुल्क छात्रावास, भोजन, किताबें, एवं स्टेशनरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही छात्राओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। इच्छुक छात्राएं कार्यालयीन समय में संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकती है। मोबाइल नंबर 7000395835 एवं 9691360834 पर संपर्क कर सकती है।
0 Comments