सीहोर, 26 मई, 2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत बैठक एवं एक दिवसीय एक्सलेरेटर कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा विशिष्ट उत्पादों के विकास, बाजार की क्षमता को बढ़ाने तथा लकड़ी खिलौना निर्माण करने वाले शिल्पियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में ओडीओपी एक्सलेरेटर कार्यशाला के संबंध में उपस्थित शिल्पियों तथा लकड़ी खिलौना शिल्पियों को कच्चा माल की उपलब्धता और उत्पाद के निर्यात के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही सामूहिक रूप से लकड़ी के खिलौनों के निर्माण के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया।
बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अनुराग वर्मा द्वारा निर्यात, विपणन, प्रबंधन एवं शासकीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में एमपीआईडीसी के निर्यात सेल के प्रतिनिधियों द्वारा निर्यात तथा मार्केटिंग प्रबंधन के संबंध में भी जानकारी प्रदान दी गई। बैठक में वस्तु एवं सेवा विभाग सीहोर के उपायुक्त, एमपीआईडीसी भोपाल के श्री प्रणय चौहान, सुश्री इशिका चौहान, श्री हरीश सीठा, श्री राजेन्द्र राजवैद्य, श्री विनोद शर्मा, विभिन्न शिल्पी तथा अविरल सनातन सेवा संस्थान के श्री प्रदीप मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments