सीहोर,02 मई,2025 बच्चों की रचनात्मकता, समाधानखोजी दृष्टिकोण, वैज्ञानिक सोच और कल्पना शक्ति को व्यवहारिक रूप देने के लिए स्कूलों का शैक्षणिक परिवेश बच्चों के अनुकूल हो। यह बात कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिला शिक्षा केन्द्र एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि पढ़ाई को रूचिकर बनाए ताकि बच्चे पूरे समय स्कूल में रहें और उपस्थिति शतप्रतिश हो। उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से बच्चों के मन में कई तरह की जिज्ञासाएं और प्रश्न उठते हैं, उनका समाधान किया जाए।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य का निर्माण करते हैं और उनकी शिक्षा और मार्गदर्शन से ही बच्चों का भविष्य निर्माण होता है। ऐसे में शिक्षका का दायित्व और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा शिक्षाक समय पर स्कूल आएं और पूरी लगन से पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल न छोड़े इसके लिए छात्रों और अभिभावकों से सतत सम्पर्क रखा जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय पर पुस्तकें वितरित हो जाएं। कलेक्टर श्री बालागुरू के ने कहा कि पुस्तक मेला लगाने की खानापूर्ति नही की जाए। जिस उद्देश्य से मेला लगाया जा रहा है वह सार्थक हो।
उन्होंने ने कहा कि शासन द्वारा छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी की राशि का सही उपयोग हो इसके इसके लिए लैपटॉप और स्कूटी खरीदी का सत्यापन किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायातों का सकारात्मक दृष्टिकोण से निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर लाइब्रेरी की व्यवस्था हो। उन्होंने निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल एवं अन्य स्कूल भवनों की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और समय पर पूरा हो। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह तौमर तथा डीपीसी श्री रमेशराम उईके सहित अल्य अधिकारी उपस्थित थे।
स्कूल एवं छात्रावास
बैठक में जानकारी दी गई जिले में 801 प्राथमिक स्कूल, 531 मिडिल स्कूल, 123 हाई स्कूल तथा 110 हायर सेकेंडरी स्कूल कुल 1565 स्कूल संचालित हो रहे है। इसमें 03 मॉडल स्कूल, 14 सीएम राइज स्कूल, 01 एक्सीलेंस स्कूल तथा 15 पीएम श्री स्कूल शामिल हैं। जिले में 6 वी से 08 वीं तथा 09 से 12वीं तक 15 छात्रावास संचालित हो रहे हैं।
विकासखण्डवार नामांकन
शैक्षणिक सत्र 2025-25 में कक्षा पहली से बारहवीं में अभी तक कुल 182837 छात्रों का नामांकन हुआ है। इसमें आष्टा विकासखंड में 49476, बुधनी विकासखंड में 20854, इछावर विकासखंड में 22551, भैरूंदा विकासखण्ड में 32086 तथा सीहोर विकासखण्ड में 57870 छात्रों का नामांकन किया गया है।
लैपटॉप एवं स्कूटी
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिले में कुल 2789 प्रतिभावान छात्रों को लैपटॉप तथा 208 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कूटी की राशि वितरित की गई। इसमें आष्टा विकासखंड में 724, लैपटॉप तथा 41 स्कूटी, भैरूंदा विकासखण्ड में 407 लैपटॉप तथा 59 स्कूटी, बुधनी विकासखण्ड में 337 लैपटॉप तथा 51 स्कूटी, इछावर विकासखंड में 297 लैपटॉप तथा 19 स्कूटी, तथा सीहोर विकासखण्ड में 1023 लैपटॉप तथा 38 प्रतिभावान छात्रों को स्कूटी की राशि प्रदान की गई है।
0 Comments