बारिश से पहले किया जा रहा क्षेत्र में नपा के द्वारा नालियों का निर्माण

 


सीहोर। शहर में बारिश से पहले ही सड़कों पर जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं हो इसके लिए नालियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा नगर पालिका के द्वारा आगामी जून माह तक शहर में साफ-सफाई कार्य किया जाएगा। इस क्रम में गुरुवार को शहर के वार्ड क्रमांक 16 के अंतर्गत करीब पांच लाख के विकास कार्य का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और पार्षद कमलेश राठौर के द्वारा किया गया। इस मौके पर यहां पर मौजूद नगर पालिका अमले ने बताया कि शहर को सुंदर बनाए जाने के लिए सहयोग प्रदान करे। नगर पालिका अमले के द्वारा इस विशेष अभियान के दौरान नालों की सफाई, जेसीबी और अन्य मशीनों का उपयोग करके नालों को साफ किया जा रहा है। कूड़ा प्रबंधन, नालों में जमा कूड़े को हटाया जा रहा है। जल निकासी के प्रबंध-जलभराव की संभावना वाले क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं-जनजागरूकता अभियान से लोगों को साफ रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा। गुरुवार को आयोजित नगर के वार्ड क्रमांक 16 में पांच लाख की लागत से नाली निर्माण के अलावा पैवर ब्लाक का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, राजेश मांझी, विजेन्द्र परमार, अर्जुन राठौर, अजय पाल, लोकेन्द्र वर्मा, मांगीलाल मालवीय के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे। 

Post a Comment

0 Comments