आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला आयोजित



सीहोर, 04 मई, 2025 जन अभियान परिषद द्वारा सीहोर स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

   कार्यक्रम में आदिगुरु शंकराचार्य के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि उन्होंने भारत की चार दिशाओं में चार प्रमुख मठों (मठ) की स्थापना की जो सनातन संस्कृति का केंद्र बिंदु है। आदि गुरु शंकराचार्य का भारतीय दर्शन और संस्कृति पर गहरा प्रभाव है। उनकी शिक्षाएं आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं और अद्वैत वेदांत भारतीय चिंतन का एक अभिन्न अंग बना हुआ है। इस अवसर पर सभी को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम श्री अरुषेन्द्र शर्मा, जिला समन्वयक श्रीमती पारुल उपाध्याय, विकासखंड समन्वयक श्री प्रदीप सिंह सेंगर सहित अन्य सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।






Post a Comment

0 Comments