सीहोर, 25 अप्रैल, 2025 विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीहोर में नव प्रशिक्षु एएनएम कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा प्रशिक्षु एएनएम कार्यकर्ताओं को मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के नियंत्रण के लिए बनाई जाने वाली रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही संक्रमण काल के दौरान होने वाली बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए प्रशिक्षित किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मलेरिया एवं अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में ऑयल बाल का निर्माण किया जाएगा और जलभराव होने पर पर लार्वा नष्टीकरण के लिए इन ऑयल बाल्स का उपयोग किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। विश्व मलेरिया का उद्देश्य इस बात को समझाना है कि मलेरिया केवल स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भी बाधा डालता है। जब तक समाज में एक भी व्यक्ति मलेरिया से पीड़ित है तब तक समाज पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का उद्देश्य है कि मलेरिया के खिलाफ लड़ाई को तेज किया जाए ताकि समाज में प्रत्येक व्यक्ति इस बीमारी से सुरक्षित रहे। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस की थीम "Malaria Ends With Us: Reinvest, Reimagine, Reignite" है।
0 Comments