सीहोर, 26 अप्रैल, 2025 प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के सुखद भविष्य के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं से प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक "लाडली लक्ष्मी योजना" भी है, जो बालिका के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर के साथ ही स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से संचालित है।
शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से सीहोर निवासी श्रीमती रजिया खान की बेटी लाड़ली सुमायरा खान भी लाभान्वित हुई है। श्रीमती रजिया बताती हैं कि अपनी बेटी सुमायरा का पंजीयन लाड़ली लक्ष्मी योजना में कराने से अपनी बेटी की शिक्षा एवं विवाह की मेरी चिंता खत्म हो गई है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सुमायरा की शिक्षा के साथ ही उसकी शादी के लिए भी सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह लाड़ली लक्ष्मी योजना मेरे जैसी अनेक माताओ के लिए अपनी बच्ची का बेहतर भविष्य बनाने में मददगार है। श्रीमती रजिया खान ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।
0 Comments