जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित




सीहोर, 29 अप्रैल, 2025  कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बी-पैक्स संस्थाओं के पुनर्गठन, नवीन दुग्ध संस्थाओं के गठन, मत्स्य सहकारी संस्थाओं के गठन, बी-पैक्स संस्थाओं के माध्यम से पशु आहार विक्रय, परिसमापन अधीन, अकार्यशील दुग्ध एवं मत्स्य संस्थाओं को पुनर्जीवित व कार्यशील करने से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

 बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने इन विषयों के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में सहकारिता, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, नवार्ड, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, भोपाल दुग्ध संघ, सिंचाई विभाग एवं अन्‍य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments