सीहोर, 22 अप्रैल, 2025 भैरूंदा स्थित सीएम राइज स्कूल सहित जिले के सभी स्कूलों में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पृथ्वी के संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका को समझाते हुए प्रेरक संदेश दिए। इस अवसर पर भैरूंदा सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य श्री शैलेन्द्र लोया ने इस मौके पर कहा कि पृथ्वी हमारा प्राकृतिक घर है और इसे सुरक्षित, स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। प्रदूषण ने पृथ्वी की सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। यदि हम सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करें, पॉलीथीन का उपयोग बंद करें और जहरीले कचरे को खुले में न फेंकें तो छोटे-छोटे प्रयासों से भी बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
विद्यालय परिसर में लगे पेड़-पौधों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिन्हें स्कैन कर संबंधित पौधे की प्रजाति, औषधीय गुण तथा उपयोगिता की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए दस स्थानों पर पानी से भरे मिट्टी के बर्तन रखे गए हैं एवं प्रतिदिन उनके भोजन के लिए अनाज बिखेरने की व्यवस्था भी की गई है। इस पहल की जानकारी देते हुए ईको क्लब प्रभारी प्रीति चौहान ने बताया कि पृथ्वी दिवस पर बच्चों को पौधों के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से पौधों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। साथ ही, जीव-जंतुओं के संरक्षण को भी उतना ही आवश्यक समझते हुए पक्षियों के लिए दाने-पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने पृथ्वी के संरक्षण का संकल्प लिया।
.jpeg)
.jpeg)
0 Comments