सीहोर, 03 अप्रैल, 2025 प्रदेश के साथ ही जिले में स्कूल चले हम अभियान एक अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। यह अभियान 01 अप्रैल से 04 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर आष्टा एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा एवं सीहोर नगर तहसीलदार श्रीमती नीलम परसेंडिया सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवंटित स्कूलों मे जाकर बच्चों के साथ संवाद किया एवं पढ़ाई तथा भविष्य की रणनीति के बारे में चर्चा की और बच्चों का मार्गदर्शन किया। अधिकारियों ने स्कूल में जाकर बच्चों की क्लास ली और उनसे पढ़ाई के बारे में चर्चा की। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति के बारे में पूछा और उन्हें बेहतर अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
0 Comments