जिला स्तरीय सब जूनियर व जूनियर बालक / बालिका क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता सम्पन्न



सीहोर। सीहोर जिला पॉवर लिफ्टिंग ऐसोसिऐशन के तत्वाधान में सीहोर जिला मुख्यालय के चर्च जिला खेल अधिकारी परिसर चर्च ग्राउण्ड पर पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन नपाध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सब चुनियर कार्तिक चौहन 53 किग्रा वर्ग में प्रथम, ध्रुव सिंह ठाकुर 59 किग्रा वर्ग में प्रथम, चिराग अरोरा 59 किग्रा वर्ग में द्वितीय, वरूण जांगेट 59 किग्रा जुनियर वर्ग में प्रथम, मानस दहोलिया 59 किग्रा वर्ग द्वितीय, हर्षित सोनी 59 किग्रा जुनियर वर्ग में तृतीय, विकास वारिया 66 किग्रा वर्ग में प्रथम, प्रदुमन माथुर 66 किग्रा जुनियर वर्ग में द्वितीय, समीर कुशवाह 66 किग्रा जुनियर वर्ग तृतीय, पृथ्वी मांझी 74 किग्रा सबजुनियर वर्ग में प्रथम, आलोक राठौर 74 किग्रा जुनियर वर्ग में प्रथम, आशीर्वाद सिंह 74 किग्रा जुनियर वर्ग में द्वितीय, सौरभ देवलिया 74 किग्रा जुनियर वर्ग में तृतीय, सुजीत इमले 83 किग्रा सबजुनियर वर्ग में प्रथम, गौतम धाकड़ 83 किग्रा सबजुनियर वर्ग द्वितीय, सौरभ परमार 83 किग्रा जुनियर वर्ग में प्रथम, विजय मालवीय 83 किग्रा जुनियर वर्ग में द्वितीय, ऋषभ पंवार 83 किग्रा जुनियर वर्ग में तृतीय, ऋषभ सगवालिया 93 किग्रा सबजुनियर वर्ग में प्रथम, अमन माली 93 किग्रा जुनियर वर्ग में प्रथम, शशि कुशवाह 93 किग्रा जुनियर वर्ग द्वितीय, विराज घेंघट 105 किग्रा जुनियर वर्ग में प्रथम, जितेन्द्र कुशवाहा 120 किग्रा जुनियर वर्ग में प्रथम, महिला वर्ग में अपूर्वा संदीप जैन 43 किग्रा जुनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर सीहोर जिले गौरवान्वित किया है। सीहोर जिला पॉवर लिफ्टिंग ऐसोसिऐशन के सचिव सत्यनारायण वारिया ने सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल प्रदान किये गये एवं सबजुनियर वर्ग में सबसे अधिक वजन उठाकर स्ट्रांगमेन बने धु्रव ठाकुर एवं जुनियर वर्ग सबसे अधिक वजन उठाकर स्ट्रांगमेन बने विराज घेंघट, महिला वर्ग में अपूर्वा संदीप जैन के स्ट्रांगवुमेन बनने पर ट्राफी प्रदान की गई। श्री वारिया ने बताया कि जिन खिलाडिय़ों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वह प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायेगें। नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनऐं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विजेता खिलाडिय़ों को बधाई व शुभकामनाऐं देने वालों जिला खेल अधिकारी श्रीमती रूबिका दिवान, भारत सोनी, नितिन शर्मा, सुमित गिरोठिया, प्रतीक नामदेव, दिपेश शर्मा, अंकित शर्मा, सोनू खान, बाबूलाल धुर्वे, मुकेश राठौर, अशोक साहू आदि शामिल हैं।



Post a Comment

0 Comments