सीहोर,24 मार्च,2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा वाले विभागीय पत्रों और शासकीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों और निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण और त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में अपनी उच्च रैंक बनाए रखें।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहॉं भी पेयजल का संकट उत्पन्न हो वहां तत्काल पेयजल की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि आवश्कता पड़ने पर निजी बोर अधिग्रहित किए जायें। उन्होंने सभी एसडीएम तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ तथा पीएचई एवं जल निगम के अधिकारियों को अपने क्षेत्र में पेयजल की स्थिति की सतत सूचना लेने तथा आवश्यकतानुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री बालागुरू ने मातृत्व वंदना योजना के लंबित प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए ताकि हितग्राहियों को जल्द योजना का लाभ मिल सके।
कलेक्टर श्री बालागुरू के ने फार्मर रजिस्ट्री के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को बताएं कि पीएम किसान एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री जमील खान, श्री तन्यम वर्मा तथा डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
शत-प्रतिशत राशन का उठाव एवं वितरण
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के ने शत प्रतिशत राशन का उठाव एवं वितरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए कि सभी पत्र व्यक्तियों को राशन वितरित किया जाना सुनिचित करें। इसके इसके साथ ही उन्होंन मृत व्यक्तियों तथा अपात्र व्यक्तियों का नाम हटाने के निर्देश दिए ताकि पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़े जा सकें। कलेक्टर ने एसडीएम तथा खाद्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि हितग्राहियों की ईकेवाईसी का कार्य जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने ऐसी राशन दूकाने जिनका ईकेवाईसी का कार्य संतोषजनक नहीं है उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि माह फरवरी में 228921 परिवारों में से 214270 परिवारों को राशन वितरित किया गया है जो कि कुल वितरण का 93.59 प्रतिशत है। जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने एमडीएम के राशन हर माह शत प्रतिशत उठाव के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
काम नहीं करने वाले सीएचओ के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर श्री बालागुरू के ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियमित मॉनिटरिंग करें और काम नहीं करने वाले सीएचओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएचओ द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा करें। उन्होंने सभी सीएचओ की कार्यस्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने सभी संबंधित अधिकारियों से प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड की प्रगति पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा
कलेक्टर श्री बालागुरू के ने रेलवे, नेशनल हाइवे, सिंचाई परियोजनाओं सहित अन्य शासकीय परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा वितरण की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कहा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भूस्वामियों के खाते शीघ्र अंतरति की जाए। उन्होंने नेशनल हाईवे के बुधनी-शाहगंज के शेष किसानों के खाते प्राप्त कर जल्द मुआवजा वितरण की कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही वन ग्रामों के राजस्व ग्रामों में परिर्तन तथा वन व्यवस्थापन की कार्यवही तेजी करने के निर्देश दिए।
ठेकेदारों से खनिज रॉयल्टी का भुगतान कराएं
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के ने खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान संबंधित समस्त निर्माण विभागों अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई-खनिज पोर्टल पर रॉयल्टी चुकता प्रमाण पत्र मॉड्यूल को जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति के अनुसार सत्यापित कर संबंधित निर्माण विभाग के निर्माण प्रोजेक्ट के अनुसार उपयोगिता खनिज मात्रा के वैधानिक स्त्रोत का परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।


0 Comments