नेशनल लोक अदालत 08 मार्च को, जिले में 26 खण्डपीठें गठित नेशनल लोक अदालत में रखे गए हैं 14,400 प्रकरण

 



सीहोर, 07 मार्च, 2025 देश के साथ ही सीहोर जिले में भी 08 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र शर्मा जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही आष्टा, भैरूंदा, बुधनी एवं इछावर के तहसील न्यायलयों में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा

    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने बताया कि 08 मार्च आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 पराक्राम्य लिखित अधिनियम, क्लेम प्रकरण, विद्युत अधिनियम, वैवाहिक विवाद सम्बंधी प्रकरण, अन्य सिविल प्रकरणों सहित कुल 1910 राजीनामा योग्य प्रकरण रखे गये हैं। इसके साथ ही विद्युत अधिनियम, बैंक रिकवरी, जलकर एवं बीएसएनएल विभाग से सबंधित लगभग 12,500 प्रीलिटिगेशन प्रकरण रखे गए हैं, जिनकी संख्या लोक अदालत दिनांक को बढ़ना संभावित है। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए जिलेभर में कुल 26 खंडपीठों का गठन किया गया है। जिसमें सीहोर में 12, आष्टा में 05, भैरूंदा में 04, बुधनी में 03, इछावर में 01 एवं उपभोक्ता फोरम में 01 खंडपीठ बनाई गई है।

विद्युत, बैंक एवं जलकर के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में भारी छूट

   नेशनल लोक अदालत में शासन उर्जा विभाग द्वारा विद्युत अधिनियम से संबंधित न्यायालय में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में तथा मध्य प्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल द्वारा जलकर एवं संपत्ति कर अधिभार में विशेष छूट के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही बैंक के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में भी नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments