एक पौधा एक बाटल जल अभियान

 




सीहोर। ग्राम पंचायत मोयापानी में फिआ फाउंडेशन जीवन परियोजना अंतर्गत ग्राम युवाओं ने बढ़ते तापमान, जल वायु परिवर्तन के बढ़ते दुष्परिणाओं को कम करने, घटते भू जल स्तर को देखते हुए पेड़-पौधों को बचाने का संकल्प लिया।

  इस भागदौड़ भरे जीवन मे मोयापानी के कुछ युवाओं ने मौसम में होते परिवर्तन को देखते हुए छोटे-छोटे पौधों को बचाने का संकल्प लिया है। पौधों को बचाने के लिए युवा संकल्प एक पौधा एक बॉटल जल अभियान प्रारंभ किया। इसमें उन्होंने पानी की बॉटल एकत्रित कर मोयापानी की नर्सरी में लगे छोटे पौधों में जल डालकर अभियान प्रारंभ किया साथ ही पौधों की मलचिंग भी की गई ।

सभी युवा प्रतिदिन घुमने फिरने घर से निकलते समय एक पानी की बॉटल अपने साथ लेकर निकलेंगे और नर्सरी में जो छोटा पौधा लगा होगा उसमें वह क्रमवार पानी डालेंगे जिससे कि इस गर्मी के आने बाले मौसम में पौधे बच सकें। युवक अनिल,अर्जुन, राजू अभियान के दौरान बॉटल रखेगें।

बहादुर द्वारा बताया कि पेड़, पौधे, पृथ्वी पर ईश्वर का दूसरा रूप है, जो हमें जीवन प्रदान करते है। सांस लेने के लिए ऑक्सीजन भी पेड़ से ही प्राप्त होता है, जिससे जीवन संभव हो पाता है।

जंगल से ही अदिवासी की आजीविका चलती है, जंगल से हमें फल, फूल, माहुआ, टेमरु, तेंदुपत्ता, लकड़ी, बिला, गोंद, पलास, इमली और भी विभिन्न प्रकार की चीजें प्राप्त होती हैं।

 एक पेड़ प्रति वर्ष लगभग 25 किलोग्राम सीओटू अवशोषित करता है। हमें इस गर्मी के मौसम में पौधों को बचाना चाहिए।  

इस अभियान को फिआ फाउंडेशन भोपाल जीवन परियोजना के अंतर्गत अलीपुर पंचायत, धाईखेड़ा, गादीयां, बालोडीया पंचायतों में भी पूरे गर्मी के मौसम में चलाया जाएगा पौधो की मलचिंग का कार्य भी किया जाएगा ग्राम के नव युवाओं द्वारा चलाए जा रहे एक पौधा एक बॉटल जल अभियान से अधिक से अधिक महिलाओं पुरुषों और समुदाय को जुडऩा चाहिए इस अभियान में फिआ फाउंडेशन से संतोषी गोहियां, प्रीति चौहान, सोनम देवड़ा, राजू कानसिया, बहादुर सिंह, कलमीय ग्राम के युवा साथी विजय, अनिल ,अर्जुन, विनोद, राहुल ,भाव सिंह, संजय एवं ग्राम के अनेक युवा उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments