जिले के सभी अनुभागों में शांति समिति की बैठकें आयोजित त्यौहारों के दौरान एकता और शांति बनाए रखने अपील की गई






सीहोर, 11 मार्च, 2025 जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ होली, ईद एवं अन्य सभी त्यौहारों को मनाने के उद्देश्य से जिले के सभी अनुभागों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गई। बैठकों में आगामी सभी पर्वों पर जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक समारोह के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही कानून व्यवस्था बनाएं रखने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई ।


        सभी राजस्व अधिकारियों ने बैठकों में उपस्थित सभी धर्मों एवं समुदायों के गणमान्य नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी धर्मों और समुदायों के बीच आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। आगामी त्योहारों एवं महत्वपूर्ण अवसरों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। जिले में किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में नागरिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। किसी भी विवाद की स्थिति में तत्काल प्रशासन को सूचित करें ताकि समय पर उचित कदम उठाया जा सके। हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि समाज में एकता और सद्भाव का वातावरण बना रहे।

Post a Comment

0 Comments