डी बी सी पी एल ने महिला दिवस पर जरूरत मंद परिवार की 60 लड़कियों को रोजगार के आफर लेटर के साथ निः शुल्क सी सी स्किल सर्टिफिकेट वितरित कर सम्मानित किया। डी बी सी पी एल के माध्यम से पीपल ट्री फाउंडेशन द्वारा संचालित सी सी ई ( कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव) एवं जी डी ए ( जनरल ड्यूटी असिस्टेंट) स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम निः शुल्क खाने, पीने रहने की उचित व्यवस्था के साथ भोपाल एवं देवास में संचालित किया जा रहा है। पीपल ट्री फाउंडेशन राज्य प्रमुख देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारा ये प्रोग्राम पिछले पांच सालों से देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन के सौजन्य से संचालित किया जा रहा है, जहा जरूरत मंद परिवार की लड़कियो से मोबलाइजिंग टीम ग्रामीण क्षेत्र के पंचायतों मे विजिट कर संपर्क में रहती है तथा अविभावको को सेंटर मे ला कर सारी व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि से संतुष्ट कर 35 लड़कियो का प्रति माह प्रशिक्षण बैच बनाया जाता है ।एम पी आर डी सी के अंतर्गत प्रदेश में तमाम सड़को का सञ्चालन किया जा रहा है, किन्तु हाईवे कन्सेशन द्वारा संचालित देवास भोपाल फोर लेन (डी बी सी पी एल) प्रदेश में सी एस आर का उदाहरण पेश करता हुवा प्रतीत होता है। जहा देवास भोपाल फोर लेन मार्ग खड्डा मुक्त है ,वही देवास भोपाल फोर लेन की कई अच्छी बाते सामने आयी है । देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन से पुछ ताछ में पता चला की जहा एक तरफ सड़क रख रखाव के लिए नियमित कार्य चलता है तो वही अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रशिक्षण के साथ अच्छी सवास्थ्य सुविधाएं प्रोजेक्ट निरामया के माध्यम से ट्रक ड्राइवरों एवं कर्मचारियों को मुहैया कराई जाती है। डी बी सी पी एल देवास भोपाल फोर लेन से लगे पंचायतो की लड़कियों को सावलम्बी बनाने के उद्देश्य से निः शुल्क भोपाल एवं देवास में कौशल विकाश केंद्र के माध्यम से प्रति माह लगभग साठ 60 लड़कियों को रोजगार से जोड़ रही है। देवास भोपाल फोर लेन सी एस आर के माध्यम से वाहन चालकों को नियमीत ट्रैफिक नियम प्रशिक्षण, निः शुल्क मेडिकल सुविधा दे रही है। डी बी सी पी एल - सी एस आर प्रबंधक ने बताया की हमारी संस्था का उद्देश्य सी एस आर की सुविधा सीधे जरुरत मन्दो तक पहुंचाने के साथ अपने स्टेक होल्डर की सेवा करना है ताकि हमारे ब्यवसाय के प्रति लोगो में गलत अवधारणा न पनपने पाए , उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रख कर देखे तो अगर प्र्तेक संश्था अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक ढंग से करे एवं देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन का अनुशरण करे तो कुछ हद तक सामाजिक परेशानियों को काम किया जा सकता है। इस मौके पर डी बी सी पी एल परियोजना संचालक श्री अजय मिश्रा, सी एस आर प्रबंधक उमा शंकर पाण्डेय,जोनल हेड पीपल ट्री फाउंडेशन देवेन्द्र शर्मा ,केंद्र प्रबंधक देवास महेंद्र चौहान,केंद्र प्रबंधक भोपाल हिमांशु पटेल, अरुण वर्मा प्लेसमेंट अधिकारी अभय पटेल प्रशिक्षक ग्राहक सेवा,बुबुल मालवीय - ट्रेनर जीडीए, पूजा वर्मा टेलीक्लर कल्पना भारती , परामर्शदाता सुरक्षा कथाने टेली कालर आदि शामिल थे।
0 Comments