होली पर क्षेत्रवासियों को पानी की सप्लाई को लेकर परिषद की बैठक



सीहोर। होली पर शहर में पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए नगर पालिका ने तैयारी कर ली है। नगर पालिका अमले के मुताबिक होली पर सभी क्षेत्रवासियों को एक घंटे पानी की सप्लाई की जाएगी। प्रेशर भी फुल रहेगा। वहीं शहर के सभी चौराहे-तिराहे पर रखे रंग के कडावों में पानी की व्यवस्था के लिए निरंतर टैंकर आदि उपलब्ध रहेंगे। इसको लेकर गुरुवार को नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में पानी की सप्लाई निरंतर बनी रहे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने जल सभापति संतोष शाक्य, नगर पालिका के इंजीनियर विजय कोली सहित अधिकारी कर्मचारी से बैठक कर जानकारी प्राप्त की और अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित ने बताया कि हर वार्ड में टीमें तैनात की गई हैं, जो बिजली फॉल्ट और लीकेज पर नजर रखेंगी। अधिकारियों का कहना है कि आरक्षित डेमों से पानी की पर्याप्त सप्लाई जारी है, जिससे शहर में पानी की कोई कमी नहीं होगी। सीएमओ श्री दीक्षित के मुताबिक, अभी जल स्रोतों में आगामी दिनों के लिए पानी उपलब्ध है। होली के साथ ही रंगपंचमी के लिए भी पानी सप्लाई का प्लान तैयार है। शनिवार को महादेव की होली और उसके बाद रंगपंचमी के चल समारोह के लिए भी विशेष पानी टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी।

उत्साह के साथ मनाई जाएगी महादेव की होली

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शनिवार को आ रहे है। इसको लेकर श्रद्धालुओं की व्यवस्था की जा रही है। शहर में गुरुदेव के कारण उत्साह की परम्परा है और मंदिरों और शहर में होली का उत्साह है। 


Post a Comment

0 Comments