सीहोर। सीहोर जिले के ग्राम बिशन खेड़ी वरिष्ठ किसान समाजसेवी पूर्व सरपंच बजरंगी नगर द्वारा विगत दिनों नलकूप खनन करने की मांग की गई थी, जिसको शासन प्रशान के द्वारा मानते हुए नल ग्राम बिशनखेड़ी में नलकूप खनन हेतु बोरवेल मशीन भेज दी गई। स्वयं बजरंगी नागर मशीन के साथ गांव में पहुंचे और ग्रामीण जनता की सहमति से बजरंगी नागर ने गांव के सार्वजनिक मांगलिक भवन के अंदर नलकूप खनन करने के लिए मशीन चालकों से बोला गया। जिस पर पीएच विभाग द्वारा बोर किया जा रहा है। इससे खुश होकर ग्रामीजनों व बजरंगी नागर ने मुख्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय मंत्री, प्रभारी मंत्री, जिला प्रशासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का धन्यवाद व्यक्त किया है। गांव की जनता ने बताया कि पूर्व में अन्य स्थान पर गाँव के वार्ड क्रं. 3 में मुरलीधर के बाड़े के पास नलकूप खनन हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृति दी गई है। जिसके लिये पंचनामा तैयार कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्थान निरीक्षण किया गया था, वहाँ पर भी बोर कराने की ग्रामीण जनता ने मांग रखी है और ग्रामीण जनता का उम्मीद है कि दूसरा बोर भी जिस जगह स्थान निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया गया है, वहाँ पर भी शीघ्र ही नलकूप खनन किया जावेगा।

0 Comments