सीहोर। 68 राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली एवं इंफ ाल मणीपुर में होगा। इस प्रतियोगिता में शासकीय आवासीय खेलकुद संस्थान सीहोर के दो छात्रों का चयन हुआ है। जिसमेे दीपक बैस 11 वीं कक्षा के छात्र का कुश्ती फ्र ीस्टाइल में तथा अंशुल मण्डलोई कक्षा 11 वीं के छात्र का वेेटलिफटिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है। दिनांक 22 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में दीपक बैस कुश्ती फ्र ीस्टाइल में भाग लेंगे तथा प्री नेशनल कोचिंग केम्प जबलपुर मे दिनांक15 से 19 अप्रैल तक कोचिंग में भाग लेंगे। इसी प्रकार इंफाल मणीपुर में दि. 07 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता में अंशुल मण्डलोइ वेेटलिफटिंग में भाग लेंगे तथा तथा प्री नेशनल कोचिंग केम्प सीहोर में दि. 31 मार्च से 4 अप्रैल तक कोचिंग में भाग लेंगे। छात्रों के राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में चयन होने पर जिला शिक्षा आधिकारी संजय सिंह तोमर प्राचार्य आवासीय विद्यालय आलोक शर्मा, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपा कीर, खेल प्रशिक्षक अताउल्लाखान, जिला क्रीडा अधिकारी बृजेश शर्मा, नारायण प्रसाद कुशवाह, अरूणा पारे, शैलेन्द्र चौहान, लोकेश परमार जिला योग प्रभारी मनोज कुमार व्याास, अंकित गुप्ता, संजय कर्मा, अर्पित कुल्हारे एवं समस्त शाला स्टाफ ने बधाई दी।


0 Comments