छावनी होली उत्सव समिति की बैठक सम्पन्न छावनी में 14 को निकलेगी सामुहिक गैर, रंगपंचमी पर निकलेगा चल समारोह

सीहोर । छावनी उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी होली का पर्व छावनी क्षेत्र में धूमधाम से मनाने की तैयारियॉ शुरु कर दी गई हैं। गत दिवस समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें धुलेंडी पर गैर निकालने और रंगपंचमी चल समारोह को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छावनी होली धुलेंडी पर 14 मार्च शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से जगदीश मंदिर चौराहा से गैर की यात्रा निकलेगी। इसमें सभी छावनी के लोग सम्मिलित रहेंगे। यह गैर छावनी के सभी मार्गों पर गमी वाले घरों पर पहुॅचेगी और रंग डालेगी। समिति ने छावनी के लोगों से आव्हान किया है कि इस गैर में अवश्य सम्मिलित हो। साथ ही 11 बजे तक बच्चों को रंग घोलकर ना दें ताकि गैर के दौरान लोग परेशान ना हों।


19 को रंगपंचमी का चल समारोह

छावनी होली उत्सव समिति ने निर्णय लिया कि 19 मार्च को दोपहर 2 बजे से रंगपंचमी का जुलूस निकलेगा। जो जगदीश मंदिर चौराहा से प्रारंभ होगा और छावनी के सभी मार्गों से होता हुआ नमक चौराहा पर सम्पन्न होगा। इसमें सभी से सम्मिलित रहने और रंग पानी से जोरदार स्वागत करने की अपील की गई है।


एक सप्ताह पहले से गमी वाले घरों की सूची बन रही

छावनी होली उत्सव समिति द्वारा विगत सप्ताह भर से छावनी से जुड़े सभी पहली होली गमी वाले घरों की सूची बनाई जा रही है जिसमें व्हास्टअप पर डाला गया है। इससे कई भूल चूक वाले नाम भी याद आ जाते हैं और परम्परा को बल मिलता है।


केसरिया रंग से खेलेंगे होली

छावनी होली उत्सव समिति ने छावनी के सभी हुरियारों से निवेदन किया है कि काले-हरे-नीले रंगो को छोडक़र केसरिया रंग का उपयोग करें और उसके साथ होली खेलें। केसरिया रंग से होली खेलने पर होली का मजा दोगुना हो जाता है। जबकि अन्य रंगों के कारण लोग होली खेलने से बचते हैं। 

--


Post a Comment

0 Comments