सनातन के घर-घर में होगा शिवरात्रि महोत्सव पंमोहितरामजी


कुबेरेश्वर धाम पर पधारे रहे 500 से 1000 श्रद्धालु शिव भक्तों के ठहरने विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम द्वारा की जाएगी कलयुग के इस काल में जहां भारत की पावन भूमि पर शिवयुग प्रारंभ हो चुका है जहां हर हिंदू की जुबान पर हर सनातनी परिवार में हर हर महादेव के जयकारे मुख में शिव नाम माथे पर त्रिकुंड गले में रुद्राक्ष की माला यही शिवयुग है कथावाचक परम गौभक्त क्रांतिकारी संत पंडित मोहित राम जी पाठक ने बताया कि श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम परिवार द्वारा पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसमें कुबरेश्वर धाम पर पधार रहे श्रद्धालुओं को रूकने एवं भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी साथ ही इस पांच दिवस की महोत्सव में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग का प्रकट कैसे हुआ और किस प्रकार की कलयुग में हम शिव युग की प्राप्ति कर सकते हैं उसे कथा का उद्गार होगा प्रातः 8:00 बजे से 11:00 तक भगवान शिव का महारुद्राभिषेक एक लाख रुद्राक्ष का नित्य रुद्राभिषेक साथी दोपहर 1:00 से 4:00 तक शिव ज्योतिर्लिंगप्रकट कथा का वचन व्यास गादी से कथा व्यास पंडित मोहितरामजी पाठक करेंगे शिवरात्रि महोत्सव में आप सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधु शिव भक्त सादर आमंत्रित हैं श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम शेखर खड़ी रोड श्रीराम गौशाला गौतीर्थ क्षेत्र सीहोर


Post a Comment

0 Comments