सीहोर । शिवरात्रि के पावन अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल सीहोर द्वारा हर वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर प्रसादी का वितरण किया जाता है इसी तार्तम्य में इस वर्ष भी हज़ारों भक्तों के बीच युवा मोर्चा नगर मण्डल सीहोर द्वारा प्रसाद वितरण किया गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर मंडल अध्यक्ष सुनील राय ,गब्बर यादव ,हर्ष ताम्रकार ,सचिन राय ,अमित राय ,विजय यादव ,अविनाश राय ,दीपेंद्र राय ,विशाल पाटीदार, अंकित राठौर, विशाल बिलबन ,अनिल ,आयुष तोमर ,राज ठाकुर, लविश राजपूत ,शुभम पाटीदार ,आयुष पटेल ,विशाल परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



0 Comments