समाजजनों ने संत गाडगे महाराज की 149 वीं जन्म जयंती मनाई

 


सीहोर। रजक धोबी समाज समिति के लोगों ने रविवार को कस्बा क्षेत्र में स्वच्छता के जनक संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में इमरत लाल मालवीय ने बताया कि स्वच्छता के जनक राष्ट्रीय संत श्री गाडगे बाबा की 148वीं जयंती का आयोजन किया गया। कस्बा स्थित बालाजी डेयरी पर आयोजित हुए कार्यक्रम की शुरुआत गाडगे महाराज के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वल कर की गई। श्री मालवीय ने बताया कि संत गाडगे महाराज ने अपने जीवन काल में धर्मशालाएं और स्कूल खोलकर सर्व समाज में शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने समाज हित में किए गए विभिन्न कार्यों को याद करते हुए प्रेरणा लेने की बात कही गई। कार्यक्रम के दौरान राकेश मालवीय, श्याम मालवीय, गिरधारी लाल मालवीय ने भी संत गाडगे महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा की समाज की समाज को अगर आगे बढ़ना है तो सभी को जागरूक होना होगा। संत गाडगे महाराज के विचारों और आदर्शों को हमें अपनाना होगा। तभी हम को आगे बढ़ा सकते है। आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान इमरत लाल मालवीय, राकेश मालवीय, श्याम मालवीय, गिरधारी मालवीय, संदीप मालवीय, सोनू मालवीय, अभिषेक मालवीय, आदर्श मालवीय आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments