सदभावना एकता के साथ मनाऐंगे सभी त्यौहार मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष बने रेहान नबाव



सीहोर। सदभावना एकता के साथ मिलजुलकर रमजान,मिठी ईद, बकराईद, ईद उलनबी मोहर्रम सहित सभी त्यौहार मनाऐंगे और प्रशासन की गाइड लाईन का भी पालन करेंगे,उक्त बात शुक्रवार को सराय में मुस्लिम त्यौहार कमेटी गठन को लेकर आयोजित बैठक में नव नियुक्त कमेटी अध्यक्ष रेहान नबाव ने कहीं।

कमेटी सरंक्षक नईम नबाव और नौशाद खान ने सर्वसहमति से कमेटी अध्यक्ष रेहान नबाव, उपाध्यक्ष मजहर खान उर्फ मज्जू और सचिव अमान खान को नियुक्त किया। अनेक लोगों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत कर मुबारक बाद दी। पदाधिकारियों ने कहा की बड़े बुजुर्गो ने पहली बार बड़ी जिम्मेदारी सौपी है अच्छा से अच्छा काम करेंगे और सभी त्यौहार शिददत के साथ मनाऐंगे। बैठक में हमीद हाजी, शरीफ खान, अपूर्व अग्रवाल, सोहैल मियां, तययुब जुनेद नबाव, अर्सलान मियां, महबूब, आसिया नबाव, खलील मम्मा सहित बड़ी ददात में मुस्लिम समाजजन शामिल रहे।

 


Post a Comment

0 Comments