प्रांतीय शिक्षक संघ के कार्य सराहनीय- प्रिंस विकास राठौर


सीहोर । प्रांतीय शिक्षक संघ जिला सीहोर ने माननीय नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर को संगठन का वार्षिक कैलेंडर भेंट किया ।इस अवसर पर  नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर ने कहा कि संगठन के शैक्षणिक और सामाजिक कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है ।संगठन ना केवल शिक्षक हित की बात करता है वरन शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए भी प्रयास करता है ।विदित है कि प्रांतीय शिक्षक संघ जिला सीहोर का वार्षिक कैलेंडर  2051 पदाधिकारी की फोटो से सुसज्जित है। कैलेंडर में शिक्षाओं के नवाचार प्रांतीय शिक्षक संघ के द्वारा किए गए सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों का समावेश है।इस अवसर पर प्रांतीय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष संजय सक्सेना, प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रदीप नागिया,जितेंद्र सेन, महेंद्र बाथम ,विष्णु परमार, विष्णु शर्मा, राजमल वर्मा, नवीन शर्मा, राजेंद्र परमार ,नरेश मेवाडा हेमंत मालवीय आदि मौजूद थे।

        

Post a Comment

0 Comments