सीहोर । सीहोर के भोपाल-इंदौर बायपास शासकीय अखिल भारतीय मानसिक पुनर्वास संस्थान के सामने नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर सीहोर ही नहीं बल्कि आसपास के सनातनी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं की आस्था का एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है । नवंबर माह में यहां हारे के सहारे खाटू श्याम जी की प्राण प्रतिष्ठा और महाविशाल भंडारे में हजारों लोगों ने शामिल होकर महाप्रसादी का आनंद लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया था तो वहीं अब नववर्ष के अवसर पर भी हजारों की संख्या में सनातन धर्म प्रेमियों ने अपने दिन की शुरुआत हारे के सहारे बाबा श्याम के दर्शन और पूजन कर की तथा सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखने की प्रार्थना बाबा श्याम से की । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मंदिर संस्थापक ऋषि सोलंकी ने बताया कि नए साल पर यहां किसी मेले जैसा माहौल बन गया था और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन पूजन किए तथा आरती में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया । ऋषि सोलंकी ने आगे बताया कि नवंबर माह में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही यहां लगातार दर्शन करने आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और प्रत्येक एकादशी पर तो यहां का नजारा देखते ही बनता है जब बड़ी संख्या में लोग यहां बाबा के दर्शन करने आते हैं और सभी की सुख समृद्धि की कामना करते हैं तथा सभी पर बाबा की कृपा दृष्टि बने रहने की कामना करते हैं । ऋषि सोलंकी ने आगे कहा कि उन्हें ईश्वर से ही बाबा का मंदिर सीहोर में स्थापित करने की प्रेरणा मिली थी और सभी के सहयोग से आज यहां भव्य मंदिर बनकर तैयार है तथा आगे भी यहां भक्तों की जरूरत के हिसाब से निर्माण कार्य जारी रहेंगे और बाबा की कृपा से सीहोर नगर की पहचान भविष्य में इस मंदिर के नाम से भी होगी । ऋषि सोलंकी ने मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले सभी लोगों सहित मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों और सबसे ज्यादा यहां दर्शन करने आने वाले श्याम भक्तों का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी से ये स्नेह यूंही बनाए रखने की अपील की है और सभी सनातन धर्म प्रेमियों से यहां आकर शीश के दानी हारे के सहारे खाटू वाले बाबा श्याम के दर्शन लाभ करने की अपील भी की है ।


0 Comments