सीहोर, 21 जनवरी, 202 सीहोर स्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर) एवं भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली द्वारा 05 दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 जनवरी तक चलेगा। इस संकाय विकास कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों में कार्यरत 50 पुनर्वास कार्यकर्ताओं को दिव्यांगजनों के पुनर्वास से संबंधित विभिन्न विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री निरंजन बी वायंगणकर (साइबर विंग), एम्स के सह-प्राध्यापक डॉ स्नेहिल गुप्ता, संस्थान के निदेशक डॉ अखिलेश कुमार शुक्ला, श्री नीरज मधुकर, डॉ. नवीन सिंह, डॉ. अंकित चौधरी, श्री रामकुमार नागर सहित संस्थान के शिक्षक गण एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
0 Comments