सीहोर। 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि उत्सव समिति के तत्वाधान में नगर में भव्यता के साथ निकाली जाने वाली शिव बारात की तैयारी को लेकर स्थानीय ब्राह्मण धर्मशाला सीहोर में महाशिवरात्रि उत्सव समिति के संस्थापक लोकेश सोनी एवं वरिष्ठजों के मुख्य अतिथ्य में बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसहमति से शिवबारात चलसमारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती मनोनित किया गया। ज्ञातव्य है कि विगत वर्षों में भी राजीव गुजराती की अध्यक्षता में शिव बारात चल समारोह ऐतिहासिक रहा है। राजीव गुराजती ने सभी वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिवजी की कृपा दृष्टि से व सभी वरिष्ठजनों के आशीर्वाद एवं युवा साथियों की मेहनत से इस वर्ष भी यही प्रयास रहेगा कि शिव बारात को भव्यता प्रदान की जा सकेगी। इस वर्ष भारतवर्ष से सुप्रसिद्ध व आकर्षित झाँकियों का मनमोहक प्रदर्शन देखने को मिलेगा। ज्ञातव्य है कि नगर में शिव बारात चल समारोह ने अपनी एक अलग प्रतिष्ठा स्थापित की है। इस दिन हजारों की संख्या में जिले भर से श्रद्धालु शिव बारात में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में रम जाते हैं। कोषध्यक्ष राजू खत्री, विवेक राठौर, आशीष गहलोत, सेवा यादव, दीपक शर्मा, गोपाल दादा, कमलेश अग्रवाल, समीर शुक्ला, कमल किशोर, गौतम, सुनील दूबे, सुनील भावसार, दिनेश चावड़ा, तुलसी राठौर, आयुष सोनी, यश अग्रवाल, ऋषि सोलंकी, सुनील राय, प्रिंस राठौर, मनीष मेवाड़ा, ऋषि सोनी, सागर सोनी, हरिओम सिसोदिया, शुभम सक्सेना, यश यादव, तनीश त्यागी, विकास विश्वकर्मा, अंकुर ठाकुर, अंकित भावसार, शुभम सोनी, सत्यम सोनी, खुश खत्री, रोहन खत्री सहित बड़ी संख्या में नगर के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
0 Comments