सीहोर। शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड कम्पनी द्वारा सीहोर जिले के ग्राम रूजनखेड़ी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें की जैविक खेती करने के फायदे बताए गए। कम्पनी के कृषि अधिकारी ललित कुमार जायसवाल ने जैविक खेती से कम खर्च मे ज्यादा उत्पादन प्राप्त करने के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने बताया कि चना व गेहूं की कटाई के बाद जब खेत पुरा खाली हो, तब भुमि सुधारक खाद के लिए विजीया-999 का उपयोग करने से खेत उपजाऊ होगा तथा भूमि को बंजर होने का कम खतरा होगा। ऐसे ही यदि विजया-999 का तीन साल तक लगातार उपयोग करने से जमीन बहुत उपजाऊ होगी और पैदावार में बहुत बढ़ोत्तरी होगी तथा प्रति हेक्टेयर मान भी भुमि का बहुत अच्छा होगा और लागत भी कम लगेगी। उन्होने बताया कि दो ट्राली गोबर की खाद के बराबर विजया के दो बेग पर्याप्त है। किसानों को दो ट्राली गोबर की खाद नहीं डालना पड़ेगा। केवल गोबर की खाद की जगह विजया-999 ही डाले और अच्छी पैदावार पायें व भूमि को बंजर होने से बचायें।
0 Comments