सीहोर, 18 जनवरी, 2025 सीहोर के शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान में हर्षोंल्लास के साथ जिला एवं विकासखंड स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद और मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह सहित सभी जिलाधिकारियों, शिक्षकों, बच्चों, युवाओं एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आनंद उत्सव के अंतर्गत सितोलिया, गोलाफेंक, रस्सी कूद, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, क्रिकेट, टेबल टेनिस, फुटबॉल, कबड्डी, व्हॉलीबॉल और शतरंज जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में प्रतिभागियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि सामूहिकता और खेल भावना का उदाहरण भी प्रस्तुत किया। खेल गतिविधियों में भाग लेने के साथ ही कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह और सभी जिलाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि यह आनंद उत्सव हर्षोल्लास और सहयोग का अद्भुत संगम है, ऐसे कार्यक्रमों से नागरिकों में सामूहिकता और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है तथा इन कार्यक्रमों में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक भी भाग लेते हैं, जिससे एकता की भावना भी विकसित होती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि नागरिकों में आपसी सामंजस्य और खेल भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम के तहत आयोजित गतिविधियों में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत और डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी जिलाधिकारियों-कर्मचारियों, शिक्षकों, बच्चों, युवाओं एवं नागरिकों ने भाग लिया।
स्वसहायता समूह की महिलाओं ने लगाया स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल
आनंद उत्सव में कार्यक्रम स्थल पर स्वसहायता समूह की दीदियों ने परंपरागत स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए, जो उत्सव का विशेष आकर्षण रहे। इन स्टॉल्स पर स्थानीय व्यंजनों की खुशबू और स्वाद ने उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। सभी ने स्वसहायता समूह की दीदियों द्वारा बनाए गए परंपरागत स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया।
0 Comments