सीहोर,07 जनवरी,2025 शासन के निर्देशानुसार नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश के साथ ही जिले में भी 14 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक आनंद उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिये समूह स्तर पर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि सहभागिता है।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने गत दिवस आनंद उत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी एसडीएम को विकासखण्ड स्तरीय समितियां गठित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री द्वारा जारी निर्देशानुसार सभी अनुभागों के एसडीएम समिति के अध्यक्ष होंगे। जनपद सीईओ समिति के सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार पंचायत क्लस्टर स्तर के आनंद उत्सव के प्रभारी अधिकारी, ग्राम पंचायत स्तर के आनंद उत्सव के प्रभारी अधिकारी, आनंद क्लब के प्रतिनिधि या आनंदक समिति के सदस्य होंगे।
आनंद उत्सव नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जायेगें। यह आयोजन तीन चरणों में होंगे- प्रथम चरण में ग्राम व नगरीय क्षेत्रों में, द्वितीय चरण में विकासखंड स्तर पर एवं तृतीय चरण जिला स्तर पर आयोजित किये जायेगे। आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय स्तर पर प्रचलित परम्परागत खेल-कूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्सा कसी, चेयर रेस, पिठू, सितोलिया, चम्मच दौड़, नीबू दौड़ आदि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक आदि आयोजित किए जाएंगे। आनंद उत्सव का आयोजन इस तरह से किया जायेगा कि समारोह की गतिविधियों में समाज के सभी वर्ग शामिल हो सकें। सभी आनंद उत्सव कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
आनंद उत्सव समाप्ति के पश्चात आनंद उत्सव के दौरान आयोजित खेल-कूद एवं कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उनकी सहभागिता, सक्रियता, जोश प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। आनंद उत्सवों के कार्यक्रमों में भागीदारी करने वाले सभी महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। आनंद उत्सव आयोजनों के पश्चात् इन कार्यक्रमों के फोटो एवं वीडियो के लिये एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता आयोजन की गतिविधियों के फोटो एवं वीडियो पर आधारित होगी। यह प्रतियोगिता सभी के लिए खुली है। आनंद उत्सव कार्यक्रम से जुड़े नागरिक, आनंदक एवं आयोजक भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसके तहत फोटो में प्रथम 25000, द्वितीय 15000 तथा तृतीय विजेता को 10000 रूपये पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार वीडियो में प्रथम 25000, द्वितीय 15000 तथा तृतीय विजेता को 10000 रूपये पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
0 Comments